रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट।
उपायुक्त किन्नौर एवं अध्यक्ष जिला सांस्कृतिक परिषद किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सांस्कृतिक परिषद की बैठक ली।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन जनजातीय जिला किन्नौर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण् एवं संवर्धन के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन समय-समय पर युवा पीढ़ी के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि जनजातीय जिला की युवा पीढ़ी को हथकरघा एवं हस्तशिल्प की जानकारी प्राप्त हो सके तथा विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों को किन्नौर की सांस्कृतिक धरोहर का ज्ञान प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय जिला के लकड़ी एवं धातु के कारीगरों की आय में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं तथा उनके कल्याण के लिए योजनाएं बनाई जा रही है ताकि युवा पीढी इस व्यवसाय के प्रति आकर्षित हो सके।
उन्होंने बौद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने को दोहराया तथा पूह विकास खण्ड में भोटी भाषा के संरक्षण पर बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी सहित जिला भाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।