Site icon Hindi &English Breaking News

ईवीएम से कैसे डालें बोट निरमंड में चल रहा जागरूकता अभियाना

आनी, 8 सिंतबर:-चुनाव आयोग की ओर से 6 से लेकर 20 सितंबर 2022 तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में विभिन्न स्थानों पर चुनाव आयोग की ओर से गठित टीमों द्वारा ईवीएम से मतदान और वीवीपैट के बारे में बताया जा रहा है। रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम आनी नरेश वर्मा की ओर से इस संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनका कहना है कि यदि कोई मतदाता ईवीएम से मतदान के बारे और वीवीपैट के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है तो वह इन आयोग की ओर से तय किए गए स्थानों पर तय तारीख को अपनी उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करे। एसडीएम कार्यालय आनी में भी इस संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी।

आयोग की ओर से 6 सितंबर से ये अभियान शुरु कर दिया गया है। 6 सितंबर को पटारना, लुहाड़, खनाग, कोट और डीम के लोगों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 7 सितंबर को करेड़, खुन्न, कंडूगाड, भाटनीबाई, चलौण, जमेड के लोगों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में जागरूक किया गया। 8 सिंतबर को दोगरी, शमशर आनी, लामीसेरी, कष्टा के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में 9 सितंबर को ग्राहणा, ढैर, सोईधार, दलाश, लंकागई, कोटाधार, शाहगई के लोगों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश, 12 सितंबर को तिहनी, बैहना, लुहरी, पांजवी, गोथना के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में, 13 सितंबर को खनी, रोवा, घुलट, तांदी के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांदी में जागरूक किया जाएगा।

वहीं 14 सिंतबर को च्वाई, बशलाणी, बखनाओं, डुगा, धोगी, गाड और काथला के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला च्वाई में, 15 सितंबर को लढागी, कुटवा, जाओं, तराला और बाहू के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांओ में, 16 सितंबर को बशलाओ, सिनवी, सिसरी, पोखरी, थाच, फरबोग, खनेउल, बीनन, बागी, जाबो, भुट्ठीवाहन के मतदातओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में जागरूक किया जाएगा।

इसी तरह 17 सितंबर को बालू, करशाड़ा, दुहाड़, फनौटी, लगौटी और रोड़ी के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौटी, 19 सितंबर को कडेरना, कोल्था, बांशा, शाहणी, घीरज, कोटासेरी, कुईंर के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिगेड़, 20 सिंतबर को शवाड, ओलवा, मातल, निगान, शुश, टिप्पलदड़, देउरी, टिकरीदड़, खौड़ा के मतदताओं को राजकीय डिग्री कॉलेज आनी में जागरूक किया जाएगा।

इसी तरह निरमंड ब्लॉक में 6 सितंबर को ढमाह, नित्थर, देहरा, आनस, कोयल, झल्ली, देहरा, मोइन के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में जागरूक किया गया। 7 सितंबर को दुराह, शरठी, सराहर, ढवारच, शारवी और बशला के मतदातओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहर में जागरूक किया गया। 8 सितंबर को सोहबाग, मारगी, घाटू, लबोड़ा, डपलाड, थंथल, देऊगी के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देऊगी में, 9 सितंबर को बाड़ीलांज, कांडा, ठांश, टिकरी, शिमाणी, नोर, बागीपुल के मतदातओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में जागरूक किया जाएगा।

12 सितंबर को सराहन, जाओं, शगोफा, ठारला, बारी के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं में, 13 सितंबर को अरसु, पकोरा, कलारस, बेखवा, डीम, जाओगी, रेमू, पुजारली के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसु में, 14 सितंबर को निशाणी, कांडू, पोखुधार, सतांगीधार, निरमंड, बाह्वा, चंबू, सरकोटी, कथांडा, बायल और अवेरी के मतदाताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में, 15 सितंबर को धार, मोहाली, खरगा, शाहगई, बक्खन, प्रांतला के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा में और 16 सितंबर को कुशवा, बंदरठाणा, जगातखाना तुनन, कशौली, ब्रौ, चकलोट, रंदल के मतदताओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज में जागरूकता कार्यक्रम तय किया गय है।

रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम नरेश वर्मा ने आनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि यदि लोग ईवीएम से वोटिंग और वीवीपैट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो उक्त स्थानों पर संबंधित क्षेत्रों के लोग सुबह 10.30 बजे के बाद आएं और जानकारी प्राप्त करें।

Exit mobile version