Site icon Hindi &English Breaking News

इक्कीसवीं पशु गणना का कार्य फरवरी माह में होगा पूर्ण- डॉ अनिल चौहान

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर अंतर्गत एक दिवसीय पशु गणना प्रशिक्षण कार्यक्रम दत्तनगर में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल के सभी इन्यूमेरेटर्स एवं सुपरवाइजर्स ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, ज्यूरी डॉ. अनिल चौहान ने की।

शिविर के दौरान पशु गणकों ने अपनी समस्याओं को साझा किया तथा अब तक पूर्ण किए गए कार्य की समीक्षा की गई। गणकों को सटीक पशु गणना के महत्व के बारे में अवगत कराया गया, जिससे सरकार पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर सके।

इस दौरान बताया कि इक्कीसवीं पशु गणना पूरी तरह से डिजिटल एवं नस्ल आधारित है। पहली बार इसमें घुमंतू पशुपालकों का डेटा भी एकत्रित किया जा रहा है। साथ ही, आवारा पशुओं एवं आवारा कुत्तों का ब्यौरा भी ग्राम स्तर पर लिया जा रहा है। वर्तमान में उपमंडल रामपुर के अंतर्गत यह कार्य 80% से अधिक पूर्ण हो चुका है तथा फरवरी माह के अंत तक इसे पूरी तरह संपन्न कर लिया जाएगा।

शिविर के दौरान 20 उत्कृष्ट पशु गणकों को उनके योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनिल शर्मा ने पशु कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और नागरिकों से पशुओं के प्रति दयालुता एवं संवेदनशीलता बरतने का आह्वान किया।

शिविर में डॉ. मोनिका, डॉ. अमित राजटा, डॉ. अक्षय, डॉ. समर, डॉ. रूपेश, डॉ. हरीश एवं डॉ. दिव्यांक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version