रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
मंडी लोकसभा हलके के तहत शिमला जिला के रामपुर राज दरबार में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें माकपा, आम आदमी पार्टी व अन्य विचारधारा से जुड़े दलों के लोग उपस्थित हुए । इससे पूर्व विभिन्न संगठनों के लोगों ने रामपुर में एक रैली निकाली और हिमाचल प्रदेश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारो को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने बताया कि देश को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को जीता कर लोकसभा भेजना होगा। आज रामपुर राज दरबार में आयोजित सभा में रामपुर के विधायक एवं सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष नंदलाल, शिमला के विधायक हरीश जनार्था व माकपा नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा समेत कई संगठनों के नेता उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में पड़ गया है । इसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। इसीलिए इंडिया गठबंधन एकजुट होकर के हिमाचल में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए आगे आया है।
रामपुर के विधायक एवं सातवें वितायोग के अध्यक्ष नंदलाल ने बताया इंडिया गठबंधन के जो घटक दल है उनके नेता यहां सभा में आए थे। उनका वे धन्यवाद करते हैं कि वह कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के समर्थन में मजबूती से आगे आए हैं। उन्होंने बताया की सभी नेताओ ने आश्वासन दिया कि वह विक्रमादित्य के सिंह के पक्ष में काम करेंगे।
राकेश सिंघा पूर्व विधायक एवं सीपीएम नेता ने बताया कि वे काफी सोच विचार के बाद इस गठबंधन में आए हैं । वे क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याक्षी विक्रमादित्य सिंह को समर्थन करने आए हैं। इंडिया गठबंधन का फैसला है कि चारों लोकसभा सीटों में वे कांग्रेस को समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार हिमाचल प्रदेश में चौंकाने वाले परिणाम आने वाले हैं। सांप्रदायिक तत्वों को रोकने के लिए एकजुट हो कर वे आगे बढ़ रहे है।