।
रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन जिला सोलन के नालागढ़ में करवाया गया। जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें जिला शिमला के रामपुर से आर्यन रिया योगा ग्रुप ने भी हिस्सा लिया जिसमें की 5 मेडल अपने नाम किए । इस प्रतियोगिता में अद्विका, खनक,दिव्यांश,धैर्य ,शनाया, आरुद्रा,वानी, दीपक,आशीष, ईशा बस्सी ने भाग लिया।
जिसमे की दीपक और ईशा बस्सी ने सिल्वर मेडल हासिल किया और अद्विका ,शनाया, आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया व धैर्य एवं रुद्रा चौथे स्थान पर रहे।
इसमें चयनित खिलाड़ी असम(गुवाहाटी ) में 23 नवंबर को होने वाली नेशनल योग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें।
इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों ,माता पिता व उनके कोच रिया वर्मा व आर्यन शर्मा को जाता है जिन्होंने इन बच्चों को इस स्तर के लिए तैयार किया।
रिया वर्मा और आर्यन शर्मा दोनों ही योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है। रिया वर्मा दलाश के रमोही गांव के रहने वाले हैं जिनके पिता का नाम श्री सतीश वर्मा व माता श्रीमती सुंदर लता वर्मा है और आर्यन शर्मा जिला सिरमौर ,राजगढ़ के लेऊ नाना गांव के रहने वाले हैं और जिनके पिता का नाम श्री सुरेंद्र दत्त शर्मा व माता का नाम श्रीमती सुभद्रा देवी है।
रिया व आर्यन दोनों लगभग पिछले 6 -7 सालों से निरंतर योग सिख व सिखा रहे हैं। हाल ही में इनकी योग की कक्षाएं श्री सत्यनारायण मंदिर में सुबह 6:00 से 7:00 वह शाम 5 :00से 6:00 निरंतर चल रही है।
इसी बीच आर्यन शर्मा व रिया वर्मा का यह कहना है कि इस उपलब्धि के लिए वह Advocate विनय शर्मा व सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं जिनके सहयोग से वह निरंतर योग की कक्षाएं चला रहे है।