Site icon Hindi &English Breaking News

आनी मेला “घुट घुट म्हारे चाय रा लाणा विमला रे तेरे होटला”

आनी: । सीआर शर्मा -चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के स्टार लोक गायक कुलदीप शर्मा. रमेश ठाकुर.सतीश विक्की व .पाल सिंह  ने अपने लोक गीतों से उपस्थित जन समूह को जमकर नचाया।सांस्कृतिक संध्या में  हिमाचल के मशहूर लोक गायक  नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने खूब धमाल मचाया।  कुलदीप शर्मा ने देव स्तुति से अपने कार्यक्रम का आगाज किया।उसके बाद   एक से  बढ़कर एक  पहाड़ी  गानों की झड़ी लगाकर  दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल को खूब झुमाया। कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में “घुट घुट म्हारे चाय रा लाणा. बिमला रे तेरे होटला” शीलूऐ.रूहमति ऐ ,शिमला री शिल्पा.देखना मैचो रा. रूमतीये ,लागा रेडियो.शिलुये.राम जाने दिल का नशा नहीं आया. रोहडू जाना मेरी आमिये. एमजी हैक्टर कार विनिया वैशा तू फ्रंट सिटा दी सहित अनेकों नाटियों से मेले की दूसरी संध्या को यादगार बना दिया। ।संध्या के मंच संचालक मुनीश नंदन की शेरो शायरी और  धरोहर डांस ग्रुप शिमला की प्रस्तुति ने भी दर्शकों पर खूब डोरे डाले। वहीं सुकेती नाटी किंग पाल सिंह ने “बांका लागा सगेतड़िये” सहित एक से बढ़कर एक नाटी गाकर युवाओं को नाचने पर मजबूर किया। इससे पूर्व रात्रि सांस्कृतिक संध्या में गीता भारद्वाज. काकू चौहान. राकेश शर्मा.युगल आवाज के धनी मोहन गुलेरिया और सुरेश शर्मा ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। रात्रि सांस्कृतिक संध्या में रामपुर प्रोजेक्ट के जीएम मनोज कुमार व अनामिका कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेला कमेटी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सरसा देवी. उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा.पार्षद शशि मल्होत्रा. गुलाब ठाकुर.बिजू धर्म पाल.अनुपमा सिंह. होमेश्वरी जोशी. विनोद चन्देल. एडवोकेट स्वतन्त्र कुमार शर्मा. सचिव हरि चन्द व कनिष्ठ अभियंता  वर्षा शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version