Site icon Hindi &English Breaking News

आनी में रोवा के समीप कटा एनएच 305 यातायात ठप

आनी। सीआर शर्मा—आनी बाह्य  सिराज की 69 ग्राम पँचायतों व दो नगर पँचायतों को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने बाला एनएच 305 सड़क मार्ग गुरुवार को भारी वर्षा के चलते कोट नाला व बानिगाड  के समीप भारी भूस्खलन और रोवा के समीप बाढ़ से सड़क मार्ग पूरी तरह कट कर अबरुद्ध  हो गया है।जिससे मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्णतया ठप्प हो गई है।मार्ग अबरुद्ध होने से सेब उत्पादकों सहित आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि मार्ग को बहाल करने के लिए एनएच प्राधिकरण ने सभी अबरुद्ध स्थानों पर मशीनरी लगाकर ,मार्ग वहाली के कार्य तेज किया है।मगर रोबा के पास 25 फुट ऊंचे ढांक को काटने में प्राधिकरण को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।एनएच प्राधिकरण मण्डल रामपुर के अधिशासी अभियंता ई.केएल सुमन का कहना है कि रोबा के पास बाढ़ के कारण अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग की वहाली के लिए प्राधिकरण को यहां 25 फुट ऊंचे ढांक की कटिंग करनी पड़ रही है।हालांकि इस स्थान पर दो दो एलएनटी मशीनरी कार्य पर लगाई गई है।मगर ढांग को काटने में ओपेरेटरज को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि रोवा व कोट नाला में  मार्ग को पूर्णतया बहाल करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा.

Exit mobile version