Site icon Hindi &English Breaking News

आनी की दूरदराज पंचायत टकरासी के कई गांव सड़क सुविधा से  वंचित

आनी:सी आर शर्मा। आनी खंड की दूरदराज पिछडी ग्राम पंचायत टकरासी के कई गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। इस मांग को लेकर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पंचायत प्रधान संतोष ठाकुर की अगुआई में एसडीएम कार्यालय की अधीक्षक उषा वर्मा से मिला और उन्हें इस सम्बन्ध में अपना ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्राम पंचायत टकरासी के प्रधान संतोष ठाकुर धर्म सिंह चौहान खेम सिंह ठाकुर लहर सिंहकृष्ण ठाकुर ने कहा की मनीणवी कैंची से ठारवी सड़क का निर्माण कार्य पांच वर्षों से लंबित है जो आज तक पुरा नहीं हो पाया है । जिससे ग्राम पंचायत टकरासी के गांव बशाउल पकरेड खड़ोरन भाना धार चजुट थाताधार लम्ब ठरवी के लोग सड़क व बस सुविधा से वंचित है। इसके अलावा टकरासी पंचायत के विभिन्न गांव के लिए सिंचाई योजना के लिए जल शक्ति विभाग टेंक का निर्माण करने में देरी हो रही है । गांव पकरेड में स्वास्थ्य उपकेंद्र एक वर्ष से बंद है। इस तरह ग्राम पंचायत टकरासी में लोग मूलभुत सुविधा के लिए तरस रहे है। गांव की जनता ने सरकार से जोरदार मांग की है की मन्नीवी कैंची से ठारवी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पुरा किया जाए , ताकि गांव की जनता को जल्द सड़क सुविधा मिल सके और सिंचाई योजना का कार्य भी जल्द पुरा हो। वहीं स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु किया जाए।प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी मांगों को लेकर एक लिखित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक को सौंपा । जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि इन मांगों को जल्द न सुलझाया गया तो क्षेत्रवासी आगामी 26 जनवरी को उपमंडल मुख्यालय आनी में धरना प्रदर्शन करेंगे।
Exit mobile version