रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
43वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कार्यात्म क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले जीवन्त गाँवों लियों, नमज्ञा, टाशीगंग के नवयुवको / नवयुवतियों के लिये
Vocational Training (Basic Computer Application Course) का आयोजन किया जा रहा है। चंदन सिंह भण्डारी, सेनानी 43वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कुशल मार्ग दर्शन में 12 दिसंबर को जीवन्त गाँव लियों, जिला- किन्नौर (हि०प०) के युवाओं एवं बच्चों को (Basic Computer
Application Course) की Vocational Training प्रदान करने हेतु ट्रेनिगं का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सिविक एक्सन प्रोग्राम (सी.ए.पी) के तहत यह अभियान चलाया गया है। ताकि आईटीबीपी भी समाज सेवा और समुदाय को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा
भारत सरकार द्वारा Vibrant Village के अन्तगर्त आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों से स्थानीय जनता को लाभाविन्त करने के लिए 43वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम (सी.ए.पी) के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस कार्याक्रम मे नरेन्द्र सिंह रावत सहा सेनानी (जी.डी.), डॉ विपिन सौनी चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान लियों नमजल कुमार, स्थानीय जनता युवाओं तथा Computer Course के प्रतिभागियों के द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।