Site icon Hindi &English Breaking News

आईआईटी मंडी का एनआईआरएफ रैकिंग इंजीनियरिंग कैटेगरी में 20वां स्थान

मंडी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

  .भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवकर् (एनआईआरएफ) द्वारा संचालित भारतीय रैंकिंग 2022 के अनुसार 60.43 स्कोर के साथ सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में 20वां स्थान प्राप्त हुआ है।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धमेंर्द्र प्रधान ने आज, 15 जुलाई 2022 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के परिणामों की घोषणा की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने ‘ओवरआॅल‘ कैटेगरी में 39 स्थानों की शानदार बढ़त बनाई है और पिछले वर्ष के 82 वें स्थान की बेहतर बनाते हुए 43 वें स्थान पर आ गया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी मंडी ने 20वां स्थान और अनुसंधान कैटेगरी में 39वां स्थान प्राप्त किया है।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के परिणामों की घोषणा करते हुए भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री धमेंर्द्र प्रधान ने कहा, ‘‘सभी सीएफटीआई, मान्य विश्वविद्यालयों और निजी संस्थानों को तीन फे्रमवकर् के तहत काम करना चाहिए 1) मान्यता, 2) रैंकिंग, 3) मूल्यांकन। उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल से नवाचार और उद्यमिता को एआरआईआईए के मानकों में से एक के रूप में शामिल किया जाएगा ताकि दोहरापन नहीं हो‘‘। शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि ‘‘भारत सरकार का संकल्प भारतीय शिक्षा व्यवस्था को सवर्साधारण छात्रों के लिए आथिर्क रूप से सुलभ बनाना है जिसमें डिजिटलाइजेशन महत्वपूणर् भूमिका निभाएगा।‘‘

रैंकिंग के बारे में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा, ‘‘आईआईटी मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में बहुत बेहतर प्रदशर्न किया है। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। हमारे उच्च कोटि के शिक्षकों और छात्रों के अथक प्रयासों और अनुसंधान, शिक्षण और अन्य मानकों पर उनके योगदान से यह संभव हो पाया है। हम आगे भी हमारे शोध के बल पर आईआईटी मंडी को पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लिए अहम् बनाने रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘

:

Exit mobile version