Site icon Hindi &English Breaking News

अरविंद दिग्विजय नेगी मामले में तीन विधायको ने सीएम को लिखी चिट्ठी

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–हिमाचल काडर के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद जांच एनआईए से ना करवा कर सीबीआई से कराने की मांग शिमला व किन्नौर के 3 विधायकों ने की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इसमें संदेह उत्पन्न होता है कि एनआईए इस जांच को निष्पक्षता से करेगी । किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ,रोहडू के विधायक मोहनलाल ब्रागटा व रामपुर के विधायक नंदलाल ने बताया कि अरविंद दिग्विजय नेगी एक होनहार , कर्मठ एवं निष्पक्षता से काम करने वाले अधिकारी रहे हैं। उनकी पूर्व में किए गए कार्यो को देखते हुए योग्यता पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता ।उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक तक से नवाजा गया है। इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे गंभीर मामलों की जांच को सुझाया है । इसलिए वे चाहते हैं की की एनआईए द्वारा लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले गिरफ्तार करने के बाद वही एजेंसी जांच करे तर्कसंगत नही। इस लिए जांच सीबीआई से की जाए।
अन्यथा ऐसे में निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version