रिकांगपिओ 22 अप्रैल। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज किन्नौर जिला के भावानगर में एक दिवसीय खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों व दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में खण्ड स्तर पर 18 से 22 अप्रैल, 2022 तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के निकट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किन्नौर जिला में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए नाको तथा शौंग में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर का दर्जा बढ़ाकर नागरिक अस्पताल बनाने को भी मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भावानगर में नागरिक अस्पताल बन जाने से यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लोगों को उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि जनजातीय उपयोजना के तहत स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग को जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 37 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में सहारा योजना के तहत 106 गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को 3 हजार रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं।
भावानगर में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान 965 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें 306 मामले आयुर्वैदिक तथा 610 मामले एल्योपैथी से संबंधित थे। इस दौरान 384 नेत्र रोगियों, 94 स्त्री रोगियों, दांतो की बीमारी से संबंधित 50 व अन्य 171 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 तथा हिमकेयर योजना के 26 कार्ड बनाए गए। सभी रोगियों को विभाग द्वारा निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई।
स्वास्थ्य मेले के अवसर पर आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 306 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें आयुर्वैदिक चिकित्सकों द्वारा 171 लोगों जिनमें 97 महिला तथा 74 पुरूष शामिल थे की स्वास्थ्य जांच की गई। होम्योपैथी के चिकित्सकों द्वारा 135 लोगों की जांच की गई। आयुष विभाग द्वारा सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।
डाॅ. कविराज ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया व स्वास्थ्य मेले से संबंधित जानकारी दी।
स्वास्थ्य मेले में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, भारतीय जनता पार्टी निचार मण्डल के अध्यक्ष संजय नेगी, हथकरघा एवं हस्तशिल्प के निदेशक बलदेव, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डाॅ. किशोरी लाल, खण्ड स्तरीय आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी निचार सुषमा नेगी, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अविनाश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सोनम नेगी, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. भारतेन्दु, आयुर्वैदिक चिक्तिसा अधिकारी डाॅ. ईश्वर व डाॅ. अतुल, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिवानी सहित पैरा मेडिकल स्टाॅफ व अन्य उपस्थित थे।
