रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट /
राजकीय महाविद्यालय रामपुर में महाविद्यालय छात्र परिषद् का गठन किया गया। इस 43 सदस्यीय छात्र परिषद् का गठन पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया गया। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अध्यक्ष पद पर एम.एस.सी.ज़ूलॉजी प्रथम सत्र की अमीषा नैंटा, उपाध्यक्ष पद पर एम.ए. समाजशाश्र तृतीय सत्र की नीरजा देवी, महासचिव पद पर तनुजा-
बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा, और शगुन कौशल- बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा संयुक्त सचिव के पद पर चुनी गई।