Site icon Hindi &English Breaking News

अब पंचायत घर सामुदायिक केंद्र के रूप में जाने जायेंगे

अब हिमाचल प्रदेश में पंचायतों में एक छत के नीचे पटवारखाना, चिकित्सालय, लोकमित्र केंद्र व पंचायत के संबंधित कार्यालय होंगे। इन का निर्माण
एक करोड़ 14 लाख के बजट से होगा जबकि एक कनाल भूमि जरूरी इस परिसर के निर्माण के लिए होना जरूरी रखा गया है।
जिला कांगड़ा में चार पंचायतें मिनी सचिवालय बनाने को चयनित किए गए है।
इसमें अब पंचायत घर की बजाय सामुदायिक केंद्र के नाम से भवन बनाए जाएंगे। इसमें एक छत के नीचे ही पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों के साथ-साथ पटवारखाना, हैल्थ सेंटर, पशु चिकित्सालय, लोकमित्र केंद्र, मिनी बैंक, पुस्तकालय सहित पंचायत के संबंधित सभी कार्यालय बनाए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को अपने सामुदायिक भवन जाने से ही सभी प्रकार के कार्य आसानी से हो सकेंगे।

Exit mobile version