रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
मंडी लोकसभा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी एवं हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की बड़ी बहन अपराजित सिंह ने अपने मायके क्षेत्र में प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। रामपुर बुशहर के ग्रामीण दूर दराज तक जा कर अपने भाई विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांग रही है। आज अपराजिता सिंह रामपुर उपमंडल के नरेन पंचायत के ब्रांदली गांव पहुंचे और क्षेत्र के प्रमुख देवता छत्तर खंड मंदिर जाकर देवता से आशीर्वाद लिया और विक्रमादित्य की जीत की मन्नत मांगी। इस दौरान ब्रांदली के लोगों से भी मिले। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन के द्वारा किए गए विकास को कभी भुला नहीं जा सकता। अब क्षेत्र विकास को गति देने के लिए विक्रमादित्य सिंह को जिताकर लोकसभा भेजें। ताकि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं एवं मांगों को मजबूती से केंद्र में रख सके। इस दौरान उन्होंने ब्रांदली के अलावा बहाली, ने, जराशी , दलोग आदि गांव में लोगों से विक्रमादित्य के लिए जन समर्थन मांगा । उन्होंने कहा कि इस बार वोट अवश्य डालें , ताकि लोकतंत्र की मजबूती को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को निश्चय करना है की अपने घर एवं परिवार के सदस्यों को रिकार्ड मतों से जीताए ।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा का ना सोचे यह केवल भविष्य की सोच के लिए एक सुनहरा अवसर माने। आज रामपुर कि समस्त जनता को पहली बार विक्रमादित्य सिंह को वोट देने का मोका मिला है। वह पहली बार हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । जो इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है । ना भाजपा देखे ना किसी और पार्टी को आज हमें अपनी आन बान शान को बरकरार रखना है ।