रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट– शिमला ज़िला के ननखड़ी सब तहसील का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति मोर्चा राम कृष्ण की अध्यक्षता में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला और उन्हें ननखड़ी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया ! राम कृष्ण ने कहा कि ननखड़ी बीडीओ न होने कारण ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं से परेशान होना पड रहा है और पंचयतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं ! इसके साथ जो नई पंचयतें बनी है उनके भवनों का निर्माण भी नहीं हो रहै है ! जिस माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि भवनों के निर्माण के लडज ही राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ! इस अवसर पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह, अभिषेक मेहता और विषु भी मौजूद रहे।