Site icon Hindi &English Breaking News

अग्रवाल सभा व रक्तदान सेवा परिवार ने लगाया रक्तदान शिविर

रामपुर बुशहर,31 जनवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

रामपुर के चौधरी अड्डा में सोमवार को अग्रवाल सभा व रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी ने संयुक्त रुप से रक्तदान शिविर का आयोजन लोक निर्माण विभाग के पार्क में किया। शिविर का शुभारंभ नायब तहसीलदार रामपुर गोपाल कृष्ण मुखिया द्वारा किया गया और इस दौरान बीएमओ रामपुर डॉ. राकेश नेगी भी मौजूद रहे। इस शिविर के दौरान रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर करीब 60 यूनिट रक्त जुटाया। इस शिविर में अग्रवाल सभा के कई सदस्यों ने भी रक्तदान किया व अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
अग्रवाल सभा द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और भविष्य में इस तरह से अन्य शिविर लगाने के लिए भी कहा गया। अग्रवाल सभा के अध्य्क्ष संजीव गोयल, सचिव रचित सिंघल, सह सचिव कुलभूषण सिंगला, मनोज अग्रवाल व पवन गुप्ता ने बताया कि समाजहित के कार्यों में अग्रवाल सभा हमेशा से ही आगे रही है। मौजूदा समय में खनेरी अस्पताल मे रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर के आयोजन करने का निर्णय लिया है। अग्रवाल सभा ने इस शिविर के सफल आयोजन में रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के सहयोग का आभार जताया है।

Exit mobile version