रामपुर बुशहर। विशेषर् नेगी।
एंकर अग्निपथ योजना के तहत रामपुर के समीप प्रिथि मिल्ट्री स्टेशन अवेरी में अग्नि वीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवाओं में था खासा उत्साह । अग्नि वीर भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए कई सगे भाइयों ने भी रैली में लिया हिस्सा। उन्होंने बताया अग्नि वीर भर्ती हो कर करना चाहते है देश सेवा। इस के लिए उन्होंने की है पूरी तैयारी। अवेरी पट्टी में भर्ती के लिए मिल रहा है , उपयुक्त माहौल और सुविधा।
रामपुर के अवेरी पट्टी में आयोजित पांच दिवसीय भर्ती रैली आज संपन्न हुई । हिमाचल के चार जिलों शिमला, सोलन , सिरमौर व किन्नौर से करीब 2400 युवाओं ने अग्नि वीर भर्ती रैली में हिस्सा लिया । भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक कर्नल पुष्पिंदर कौर ने बताया इस तरह की भर्ती रैली ऊपरी क्षेत्र में आयोजन का मकसद ग्रामीण युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करना है। इसी लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा रामपुर के समीप प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवरी में अग्नि वीर की भर्ती 18 से 22 नवंबर तक आयोजित की गई। इस भर्ती रैली में आए युवाओं ने बताया रैली में हिस्सा लेने के लिए वे खासा उत्साहित थे और यहां आ कर पाया की रैली में हिस्सा लेने के लिए उपयुक्त माहौल दिया जा रहा है । किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है । इस दौरान सेना अधिकारियों ने बताया प्रिथि मिलिट्री स्टेशन अवेरी में युवाओं को भर्ती होने हेतु उपयुक्त माहौल दिया गया था। जिससे युवा भी काफी उत्साहित और खुश थे। सेना अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रयास था कि सभी सुविधाएं और पारदर्शिता पूर्ण भारती का आयोजन किया जाए और इसके लिए अवेरी पट्टी बेहतर स्थान माना गया। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली को ऊपरी क्षेत्र में आयोजित करने का मकसद ग्रामीण दूर दराज के युवाओं को सेना में अग्निवीर के माध्यम से भर्ती होने के लिए प्रेरित करना था ऐसे युवाओं को अपने घर द्वार के पास जाकर ही भारती में हिस्सा लेने का मौका देना था। उन्होंने कहा कि इस रैली में कई सगे भाई भी हिस्सा लेने आए थे । उनमें देश सेवा के प्रति जोश और उत्साह था। उन्होंने कहा जमा दो में कई 92 फीसदी अंक लेने वाले युवा भी अग्निवीर भर्ती होने के पहुंचे थे। इस से जाहिर है की युवाओं में अग्निवीर के प्रति उटाह है।
निदेशक भर्ती कार्यालय शिमला जसविंदर कौर ने बताया कि फौज में भर्ती कराने के लिए अवेरी पट्टी आए है। जिसमें शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर के युवा हिस्सा ले रहे हैं उनका मकसद है कि ऊपरी क्षेत्र में इस तरह की रैलियों का आयोजन कराकर दूर दराज ग्रामीण इलाकों के युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करना है।उन्होंने बताया कि इस रैली में हिस्सा लेने के लिए करीब 2400 युवा आए हैं ।उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और युवा काफी उत्साहित दिखे। सेना की ओर से यह भी प्रयास किया कि पहाड़ी क्षेत्र में आ कर युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करे।
भर्ती रैली में आए सुरेश ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ भर्ती होने अवेरी पट्टी पहुंचे हैं । यहां पर रैली के दौरान उपयुक्त माहौल है । वे प्रयास कर रहे हैं की सेना में जाएं ।
भर्ती होने आए नीतिश ठाकुर ने बताया रेणुका जी से अपने भाई के साथ आए है। दोनों ने ग्राउंड क्वालीफाई किया है। यहां पर अच्छा माहौल मिल रहा है।
सिरमौर के पौनटा से आए अंकित ने बताया कि वे दूसरी आर्मी भर्ती रैली में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले भी वे रैली में हिस्सा ले चुके है । लेकिन इस बार जो व्यवस्था है वह काफी अच्छी है। भर्ती होने के प्रति युवाओं में भी उत्साह है । उन्हें रैली में दौड़ने के लिए पूरा वक्त दिया जा रहा है।
भर्ती होने आए अमन ने बताया रामपुर में भर्ती रैली में हिस्सा लेने आए है। उन्हें बहुत बढ़िया माहौल मिल रहा है। भर्ती के दौरान उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वे अन्य युवाओं को भी संदेश देना चाहते है कि अच्छे से तैयारी कर भारतीय सेना में भर्ती होने आए।
नालागढ़ से आए लवप्रीत ने बताया वह सेना में भर्ती होने के लिए सभी टेस्ट निकाल चुके हैं। जो अग्निपथ भर्ती चली है उसमें उन्हें हर तरह की समर्थन एवं प्रोत्साहन मिला।
भर्ती होने आए निशांत ने बताया चौपाल के रहने वाले हैं , जो अग्नि वीर भर्ती रैली यहां चली है उसमें सेना में आगे बढ़ाने के लिए पूरी मदद की जा रही है। यहां माहौल भी अच्छा है।
भर्ती होने आए ऋषभ लोकटस ने बताया वह यहां सेना में भर्ती होने आए थे । यहां पर जो अग्निवीर योजना में भर्ती चली है वह पारदर्शिता पूर्ण और उत्साहवर्धक है।