रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
अग्निपथ योजना के तहत रामपुर के समीप मिल्ट्री प्रिथि स्टेशन अवेरी में आज से भर्ती रैली शुरू । प्रथम दिन शिमला व सोलन जिला के चार सौ से अधिक युवा पहुंचे भर्ती रैली में हिस्सा लेने । ग्रामीण दूर दराज के युवाओं में अग्नि वीर पथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए था उत्साह।
शिमला जिला के रामपुर के समीप प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरी पट्टी, में अग्नि पथ योजना के तहत आज से भर्ती रैली शुरू हुई । प्रथम दिन शिमला और सोलन जिला के चार सौ से अधिक युवा हिस्सा ले रहे है। रेली में दोनो जिलों के दूर दराज क्षेत्रों से आए युवाओं में रेली को ले कर अधिक उत्साह है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रथम दिन शिमला सोलन के 450 युवाओं को रेली में आमंत्रित किया गया था। डायरेक्टर रिक्युटमेंट एआरओ शिमला कर्नल पुशविंदर कौर ने बताया अग्नि पथ योजना के तहत शिमला, सोलन, किन्नौर सिरमौर के 2300 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है। उन्हे इस रेली में आमंत्रित किया जा रहा है। प्रथम दिन चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। भर्ती होने वाले युवाओं को उपयुक्त माहौल में सेना अधिकारियों की देख रेख ग्राउंड टेस्ट लिया जा रहा है। भर्ती पारदर्शिता पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया यह रेली 24 नंबर तक चलेगी।
शिमला जिला के चौपाल से आए शुभम ने बताया पिछली बार वे ग्राउंड टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार उन्होंने तीन महीने तक इस की प्रैक्टिस की और इस बार उम्मीद है कि वह सफल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेली में पूरा मौका दिया जा रहा है।
शिमला जिला के दूर दराज इलाका डोडरा क्वार से आए विक्रम ने बताया उन्हें सोलन अकादमी में ढाई तीन माह तक भारती के सारे टिप्स सीखे। ताकि अग्नि वीर भर्ती में सफल हो सके। उन्होंने बताया भर्ती के दौरान रेली में पूरा समय दिया जा रहा है और वह इससे काफी खुश है।
कुपवी शिमला के रहने वाले साहिल ने बताया अग्नि वीर योजना में भर्ती होने के लिए उनमें काफी उत्साह है , और यहां उन्हें बेहतर माहौल मिल रहा है। कोई परेशानी नहीं है वे खुशी से रेली में हिस्सा ले रहे है।