शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान केन्द्र सरकार ने सेना भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ लाकर देश की सुरक्षा व युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है जो कि जनता कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि 4 साल देश की सेवा करने वाले अग्निवीरों को पेंशन नहीं तो 5 साल विधायक व सांसदों रहने वाले नेताओं की भी पेंशन बंद करे केन्द्र सरकार । उधर जातिवाद व धर्मवाद पर लगभग 65 वर्ष राजनिती करने वाली कांग्रेस पार्टी अग्निपथ को मोहरा बनाकर देश के युवाआें को भड़काने का काम कर देश की सम्पति को नुक्सान पहुँचने में लगी है जो कि गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है । मनोहर शर्मा ने कांग्रेस व भा ज पा दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ देश के युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड कर बेरोजगारी महंगाई अत्याचार भ्रष्टाचार गरीबी फैलाती आई हैं दोनों ही पार्टियाँ ‘फूट डालो आैर शासन करो’ अंग्रेजी निति पर चलती आई हैं । शर्मा ने वर्तमान भा ज पा सरकार के उपर तंज कसते हुए कहा कि भारत देश विकासशील देश है जिसका विकास होने से पहले ही देश को खोखला करने की साजिश लगातार भा ज पा व कांग्रेस द्वारा की जा रही है उन्होंने सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तो 4| साल बाद सेना से रिटायर हुए फाैजियों को कहां से रोजगार मिलेगा देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की बजह से आज पहले ही बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलकर कांग्रेस व भा ज पा ने सभी विभागों से नाैकरियाँ खत्म कर दी है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम ‘वन रैंक वन पैंशन’ अभी तक पुरी नहीं हुई सेना में एम.एस. पे. पर भी आज तक किसी भी सरकार ने भारतीय सैनिकों के साथ न्याय नहीं किया । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस व भा ज पा दोनों ही पार्टियों ने हर स्तर पर भेदभाव जातिवाद धर्मवाद बेरोजगारी भ्रष्टाचार फैलाकर राजनिती की है । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निकली गई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ का आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी अग्निपथ स्कीम का खुलकर विरोध कर देश व प्रदेश के युवाओं के साथ है पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ को जल्द वापिस लेना देश व देशवासियों के हित में होगा साथ ही देश व प्रदेश के युवाओं से देश की सर्वाजनिक सम्पत्ति को नुक्सान न पहुंचाते हुए शांतिप्रिय अांदोलन करने का अनुरोध करती है